- दो साल से खराब थी मशीन, रिपेयरिंग नहीं कराई गई, स्टाफ की लापरवाही से अस्पताल बना हादसे का मैदान
न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, खगड़िया
शुक्रवार दोपहर खगड़िया सदर अस्पताल में अचानक तेज धमाके की आवाज से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। घटना डेंटल विभाग में हुई, जहां एक मशीन में हुए शॉर्ट सर्किट से ब्लास्ट हो गया। धमाके के बाद अस्पताल में मरीजों से लेकर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ तक जान बचाकर भागते नजर आए। कुछ देर तक पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
अस्पताल के डेंटल विभाग के डॉक्टर वरुण कुमार ने पुष्टि की कि घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई, जिससे डेंटल चेयर मशीन में विस्फोट हुआ। हालांकि इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह एक बड़ी लापरवाही की मिसाल बनकर सामने आई है।

लापरवाही की पोल खुली, मशीन दो साल से खराब थी
सूत्रों के अनुसार, डेंटल विभाग में जो मशीन फटी, वह पिछले दो वर्षों से खराब थी और इसकी कोई मरम्मत नहीं कराई गई थी। एक एएनएम (नाम न छापने की शर्त पर) ने बताया कि अस्पताल में जो आधुनिक मशीने हैं, उनकी कोई नियमित देखभाल नहीं होती। कई मशीनें पहले से ही खराब हो चुकी हैं, लेकिन अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं।
बड़ी दुर्घटना टली, प्रशासन की चुप्पी खतरनाक
स्थानीय लोगों और अस्पतालकर्मियों का कहना है कि यदि अस्पताल में भीड़ अधिक होती, तो यह धमाका किसी बड़ी जानलेवा दुर्घटना का कारण बन सकता था। परंतु, प्रशासन इस घटना पर अब तक कोई ठोस बयान नहीं दे सका है।