अस्पताल के मूल्यांकन के लिए परबत्ता पहुंची राज्य स्तरीय टीम, तीन दिनों तक स्वास्थ्य सेवाओं की होगी जांच

न्यूज स्कैन ब्यूरो, परबत्ता (खगड़िया)

जिले के परबत्ता प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में शनिवार से राज्य स्तरीय मूल्यांकन प्रक्रिया की शुरुआत हुई। यह प्रक्रिया लगातार तीन दिनों तक चलेगी, जिसमें अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं, व्यवस्थाओं और संसाधनों की गहन पड़ताल की जाएगी।

निरीक्षण की शुरुआत लेबर रूम से

मूल्यांकन टीम में शामिल डॉक्टर पवन सिंह और डॉक्टर अनुपम सिंह ने बताया कि यह निरीक्षण नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (NQAS) के तहत हो रहा है। शनिवार को टीम ने सबसे पहले लेबर रूम और प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया।

टीम के आगमन से पहले सजाया गया अस्पताल

मूल्यांकन टीम के आने से पहले अस्पताल परिसर को साफ-सुथरा किया गया और चारों ओर सजावट का काम भी किया गया। सफाई और व्यवस्था को लेकर कर्मचारियों में काफी सतर्कता देखी गई।

निरीक्षण के दौरान ये अधिकारी रहे मौजूद

प्रभारी डॉक्टर कशिश, पूर्व प्रभारी डॉक्टर राजीव रंजन, डॉक्टर आशुतोष कुमार, डॉक्टर हरिंदन कुमार, अकाउंटेंट मनीष कुमार, जीएनएम देवेंद्र कुमार, लैब टेक्नीशियन मनोज कुमार, डाटा ऑपरेटर अनुपम कुमार गौतम, पीरामल फाउंडेशन से श्रवण कुमार मौजूद रहे।

उद्देश्य: गुणवत्ता की जांच

मूल्यांकन टीम का उद्देश्य यह जानना है कि परबत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है या नहीं। तीन दिनों की यह जांच रिपोर्ट आगे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा तय करेगी।