बैंक ऋणी को सर्टिफिकेट केस के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, बकाया राशि भुगतान के बाद मिली जमानत

न्यूज स्कैन ब्यूरो, खगड़िया

खगड़िया जिले की पुलिस ने बैंक से ऋण लेकर राशि नहीं भुगतान करने के मामले में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र निवासी अर्जुन यादव के पुत्र राजकुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। जिस पर आरोप था कि उसने बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा संसारपुर से ऋण लेकर उसे चुकता नहीं किया। इस संबंध में बैंक की तरफ से ऋणी के उपर सर्टिफिकेट केस दायर किया गया था। जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी का वारंट संबंधित थाना को मिला था। हालांकि ऋणधारक के गिरफ्तारी की सूचना पाकर परिजनों के द्वारा बैंक के बकाये राशि का भुगतान किया गया। जिसके बाद युवक को जमानत पर छोड़ दिया गया। मामले में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि बैंक से ऋण लेकर उसे चुकता नहीं करने के मामले में संसारपुर निवासी राजकुमार यादव को गिरफ्तार किया गया था। जिसे बैंक के बकाये का भुगतान करने पर संबंधित न्यायालय के निर्देश पर छोड़ा गया है। गौरतलब है कि जिला निलामपत्र शाखा से 784 वारंट ऋण धारकों को किया गया है। जिनकी धड़-पकड़ की जा रही है।

बैंक मैनेजर ने ऋण धारकों से की अपील

इधर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक निखिल कुमार ने बताया कि बैंक से ऋण लेकर उसे चुकता नहीं करने वाले डिफॉल्टर ऋण धारकों के उपर सर्टिफिकेट केस किया जा रहा है। उन्होंने ऋणियों से अपील करते हुए कहा कि वे स-समय ऋण को चुकता कर कानूनन कार्रवाई से बचें। इधर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक कुंजबिहारी ने कहा कि ऋणधारकों को जल्द से जल्द अपने खाते में सुधार लाना चाहिए। जो समय पर ऋण को चुकता नहीं करेंगे तो उनका ऋण खाता एनपीए कर दिया जाएगा। जिसके कारण वे कार्रवाई की जद में आ सकते हैं।