जिस स्कूल की हेडमास्टर हैं मां, उसी में टीचर बनी बेटी

  • कंप्यूटर टीचर के रूप में मिली जिम्मेदारी, मां ने खुद किया बेटी का स्वागत

न्यूज स्कैन ब्यूरो, (गोगरी) खगड़िया

खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत पीएम उच्च विद्यालय शिरनियां की प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने अपनी बेटी का शिक्षक के रूप में योगदान लिया। जिसके बाद योगदान को लेकर लोग दोनो मां बेटी के लिए गर्व की बात कह रहे हैं। दरअसल, पीएम उच्च विद्यालय में आराधना राय प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य कर रही हैं। इसी स्कूल में उनकी बेटी प्रज्ञा का कम्प्यूटर शिक्षक के तौर पर स्थानांतरण हुआ है। जो बुधवार को उक्त विद्याय में योगदान देने पहुंची। जहां सभी स्कूल शिक्षकों की मौजूदगी में मां ने अपने बेटी के योगदान को स्वीकर किया।

जिला स्तरीय स्थानांतरण पॉलिसी के तहत हुआ तबादला

बता दें कि कम्प्यूटर शिक्षक प्रज्ञा कुमारी का विभागीय जिला स्तरीय स्थानांतरण पॉलिसी के तहत तबादला हुआ है। इससे पहले वे सिवान जिला में पल्स टू विद्यालय में कम्प्यूटर शिक्षक थी। जहां उन्होंने अपने च्वाइस में अपने गृह जिले का नाम दिया था। जिसके बाद उनका तबादला खगड़िया किया गया और उन्हें पीएम उच्च विद्यालय शिरनियां योगदान के लिए भेजा गया। इस मौके पर शिक्षक बिजया कुमार सिंह, रायबहादुर दास, एनसीसी के ट्रेनर प्रणव कुमार प्रसून, शिक्षक मो. तनवीर आलम, मो. अबु सुफियान, अनिल कुमार, अनुपम कुमार, अजीजूल हसन, प्रियंका कुमारी, पिंकी कुमारी, रूपम, परिचारी सहदेव झा आदि सहित कई अभिभावक वह छात्र-छात्राएं मौजूद थे।