- वीडियो में धमकी के स्पष्ट शब्द:
“तुम्हारा घर परबत्ता है न… घर से उठवाकर लापता कर देंगे।”
न्यूज स्कैन ब्यूरो, खगड़िया / गोगरी
खगड़िया जिले के गोगरी स्थित केडीएस कॉलेज के एक असिस्टेंट प्रोफेसर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कॉलेज के शिक्षक रवि रौशन छात्र नेता और एआईएसएफ के प्रशांत कुमार को धमकी देते दिख रहे हैं। वीडियो में साफ सफ देखा एवं सुना जा सकता है कि कॉलेज के शिक्षक कैसे छात्र नेता को घर से उठाने और उनको गायब करने की धमकी दे रहे हैं। वीडियो सोमवार की बताई जा रही है। इधर, घटना के विरोध में छात्रों ने कॉलेज के गेट का घेराव किया और कॉलेज प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी की। छात्रों का कहना है कि कॉलेज में समस्या लेकर जाने वाले छात्र-छात्राओं से कॉलेज प्रशासन बदसलूकी करता है।
फॉर्म भरने को लेकर कॉलेज पहुंच थे छात्र नेता
इस संबंध में एआईएसएफ के छात्र नेता प्रशांत ने बताया कि कॉलेज में लास्ट सेमिस्टर का फॉर्म भराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ छात्राओं ने उनको फोन पर बताया कि कॉलेज प्रशासन फॉर्म भरने वाली छात्राओं को खामखाह परेशान कर रहा है। किसी न किसी बहाने कमियां निकालकर फॉर्म लौटाया जा रहा है। प्रशांत की माने तो उन्होंने सबसे पहले फोन पर कॉलेज प्रशासन से बात की। लेकिन उनके द्वारा फोन करने के बाद कॉलेज प्रशासन छात्राओं को और परेशान करने लगा। जिसके बाद वे सोमवार को कॉलेज पहुचे थे। उसी समय कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर रवि रौशन ने उनको धमकी दी। हालांकि कॉलेज प्रशासन किसी भी धमकी से इंकार कर रहा है।
प्रोफेसर ने कहा- घर से उठाकर लापता कर देंगे
केडीएस कॉलेज के जिस असिस्टेंट प्रोफेसर रवि रौशन का धमकी भरा वीडियो वायरल हुआ है, उसमें वे छात्र नेता प्रशांत कुमार को धमकी देते देखे जा रहे हैं। वीडियो में प्रोफेसर छात्र नेता को कह रहे हैं कि तुम्हारा घर परबत्ता है न, तुमको घर से उठवाकर लापता कर देंगे। जिसका वीडियो छात्र नेता के साथ गई छात्राओं ने बना लिया। जिसके बाद उसे वायरल कर दिया गया।