परबत्ता में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, बाजार को कराया गया अतिक्रमण मुक्त, फुटकर दुकानदारों में दिखा अफरातफरी का माहौल

खगड़िया / परबत्ता

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड मुख्यालय स्थित परबत्ता बाजार में एक बार फिर सोमवार को अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इस अभियान से व्यवसायियों एवं फुटकर दुकानदारों में अफरा तफरी का माहौल रहा।अंचल प्रशासन के द्वारा दो दिन पूर्व सरकारी जमीन को खाली करने के लिये बजाप्ता उदघोषणा जारी किया गया था।इसमें अंचल कार्यालय के द्वारा सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाने अन्यथा कानूनी कार्रवाई का सामना करने की उदघोषणा की गई थी। इस घोषणा के बाद से अधिकतर व्यवसायियों के द्वारा अपने दुकान के आगे अवैध निर्माण को हटा लिया गया था। वहीं जो नहीं हटा उस निर्माण को अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष की उपस्थिति में जेसीबी की मदद से हटाया गया। 

दो दिनों तक रहा अफरा-तफरी का माहौल

बताते चलें की लगभग दो वर्ष पूर्व भी अंचल कार्यालय के द्वारा केशर-ए हिन्द जमीन को खाली कराने के लिए कार्रवाई की गई थी ।उस समय दो दिनो तक चले इस कार्रवाई में दर्जनों छोटे एवं बड़े दुकानों को जेसीबी से तोड़ा गया था। मालूम हो कि परबत्ता बाजार में वर्षों से जलजमाव एक गंभीर विषय बन गया है। इसको लेकर अधिकांश लोगों का मानना था कि बाजार हो रहे लगातार अतिक्रमण के कारण जलनिकासी की गंभीर समस्या बन गई है। जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन के द्वारा सड़क के दोनो किनारे से अवैध निर्माण को हटाने का निर्णय लिया गया। हालांकि अंचल कार्यालय के इस फरमान के बाद बड़े एवं छोटे दुकानदारों ने सड़क की जमीन पर से स्वयं ही अतिक्रमण हटाना आरंभ कर दिया था। इस वजह से लगातार दो दिनों तक पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस बार उन दुकानदारों के सामने से अवैध निर्माण को समाप्त किया गया।

फुटकर एवं छोटे दुकानदारों की बड़ी मुश्किलें

बाजार में दशकों से छोटा मोटा व्यवसाय कर के अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले दुकानदारों को एक बार फिर से अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है।हलांकि पहले भी कई बार इस प्रकार का अतिक्रमण हटाओ अभियान चल चुका है।लेकिन कुछ दिनों के बाद ही हटाए गये व्यवसायियों ने फिर उसी जगह पर छोटा मोटा दुकान खोल लिया।

नहीं लगा सब्जी बाजार

सोमवार को चलाये गये इस अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को लेकर सब्जी मार्केट मे सन्नाटा पसरा रहा।बाजार आनेवाले लोगों को सब्जी नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकतर दुकाने सड़क के दोनों किनारे ही लगती थी।प्रशासन के कड़े तेवर के बाद सब्जी बेचने वालों मे हड़कंप मचा रहा।

दिनभर बिजली रही गुल

इस अतिक्रमण हटाओ अभियान के कारण मंगलवार को परबत्ता और आस पास के ईलाकों की बिजली गुल रही।प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिजली को बंद करा दिया था।अधिकांश स्थानों पर बिजली की तारों ने नीचे जे सी बी के द्वारा अतिक्रमण हटाने की वजह से बिजली को बंद रखा गया था।

शांतिपूर्ण हटाया गया अतिक्रमण

इस बावत परबत्ता सीओ मोना गुप्ता ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटाया जा रहा है।इस कार्य में स्थानीय दुकानदार भी सहयोग कर रहे हैं।मुक्त होने के बाद सड़क चौड़ी करने के साथ जलनिकासी के लिये उचित व्यवस्था किया जाएगा।वहीं अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा।इस अभियान में आस पास के कई थाना की पुलिस को लगाया गया था।