नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत

खगड़िया/परबत्ता

भरतखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत सौढ दक्षिणी पंचायत के मथुरापुर गांव से पूर्व गंगा की उपधारा में डूबने से बालक की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मथुरापुर निवासी शंकर शर्मा के 18 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार पशु का चारा लेकर दियारा से वापस घर आ रहे थे। इस दौरान गंगा की उपधारा पर घास को रखकर स्नान करने लगा। अचानक उनका पैर फिसल गया तथा अथाह भर पानी में डूबने लगा। स्थानीय लोग जबतक बचाने का प्रयास किया। तब तक दम घूंटने से उसकी मौत हो गई। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि मृतक यूवक इंटर का छात्र था। भरतखंड पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज। सौढ दक्षिणी ‌पंचायत की मुखिया विनीता देवी ने स्थानीय प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।