डीएम ने प्रखंड शिक्षा अधिकारी को किया शोकॉज, कई शिक्षकों के वेतन पर लगाया रोक

  • डीएम के स्कूल निरीक्षण करते ही विद्यालय की पोल खूल गई, बच्चों की संख्या कम मिली। वहीं शिक्षा मानकों में भी भारी अनियमित्ता पाई गई।

न्यूज स्कैन ब्यूरो (परबत्ता), खगड़िया

खगड़िया डीएम नवीन कुमार शनिवार को परबत्ता प्रखंड में थे। जहां उन्होंने जीविका के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद कई प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय छोटी बंदेहरा पहुंच गए। डीएम के यूं अचानक पहुंचते ही स्कूल के शिक्षकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान डीएम ने विद्याल में प्रवेश करते ही सबसे पहले कक्षा में छात्रों के बीच पहुंचे। वहां डीएम ने बच्चों से बात भी की। उसके बाद उनके द्वारा शिक्षा व्यवस्था की जांच की गई। जिसमें कई अनियमित्ताएं पाई गई। जिसके बाद डीएम ने सख्त लफ्जों में कहा कि सरकार और जिला प्रशासन प्राथमिक शिक्षा को लेकर तमाम प्रयास कर रही है। बावजूद विभागीय दिशा निर्देश का पालन नहीं करना यह लापरवाही है। उन्होंने तुरंत इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को शोकॉज कर दिया। साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षकों का के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया डीएम ने कहा कि भविष्य में ऐसा न हो यह सुनिश्चित करें नहीं तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

छात्रों की संख्या मिली कम, पठन-पाठन भी मानकों के अनुरुप नहीं

गौतरलब है कि डीएम नवीन कुमार ने अपने निरीक्षण में पाया कि उक्त विद्यालय में शिक्षा विभाग के नियमों की अनदेखी की जा रही है। विद्यालय में बच्चों की संख्या कम थी। वहीं किसी भी कक्षा में क्लास रुटीन नहीं देखा गया। जबकि बच्चे भी स्कूल ड्रेस में नहीं थे। जिसके बाद उन्होंने तुरंत शिक्षा विभाग के अधिकारी से बात की। जिसके बाद शोकॉज पूछ लिया।

विद्यालय के सभी शिक्षकों के वेतन पर रोक

परबत्ता के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर कार्रवाई के साथ ही डीएम नवीन कुमार ने प्राथमिक विद्यालय छोटी बंदेहरा के सभी शिक्षकों के वेतन को भी रोक दिया। जो डीएम के अगले आधेश तक मान्य होगा। बता दें कि उक्त कार्रवाई से पहले जब डीएम ने बच्चों से साधा संवाद किया तो बच्चों ने भी डीएम से स्कूल की कू-व्यवस्था को लेकर जानकारी दी।