न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
वैश्य समाज को संगठित और सशक्त बनाने के उद्देश्य से कटिहार में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। जिला इकाई द्वारा आयोजित इस सम्मेलन की अध्यक्षता वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष शांति जायसवाल ने किया। जबकि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। महासम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने समाज के उत्थान और संगठनात्मक मजबूती पर बल दिया। उन्होंने ऐलान किया कि कटिहार में शीघ्र ही वैश्य समाज के लिए एक वैश्य भवन का निर्माण कराया जाएगा, जो सामाजिक कार्यक्रमों, योजनाओं और समन्वय का केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज की एकता और संगठित प्रयास ही भविष्य में समाज की राजनीतिक और सामाजिक हिस्सेदारी सुनिश्चित कर सकते हैं।
कार्यक्रम में संगठन के महामंत्री अनिल कुमार साह ने सरकार पर वैश्य समाज की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में लगभग 27 प्रतिशत जनसंख्या वाले वैश्य समाज को लगातार अधिकारों से वंचित रखा गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वैश्य विरोधी करार देते हुए कहा कि समाज की 56 उपजातियां संगठित होकर ही अपने हक की लड़ाई लड़ सकती हैं।महासम्मेलन में समाज की एकता, युवाओं की भागीदारी, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समरसता जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। वक्ताओं ने समाज के लोगों से संगठित होकर अधिकारों के प्रति सजग रहने और एकजुट होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में हसनगंज प्रखंड प्रमुख नीलम देवी, समाजसेवी शोभा जायसवाल, रंजना देवी, वरिष्ठ नेता चंदन नारायण पोद्दार, गौतम कुमार, पवन पोद्दार, प्रेम पोद्दार, बैजू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक और कार्यकर्ता शामिल हुए।