अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी,पुलिस जांच में जुटी

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पीर पहाड़ के पीछे गंगा नदी किनारे बुधवार की सुबह अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान में जुट गई।बताया जा रहा है कि मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष है और उसने कावंरिया का परिवेश (गेरुआ वस्त्र )धारण किया हुआ था। शव काफी देर से पानी में रहने के कारण सड़ने लगा था।

एसडीपीओ बिनोद कुमार भी मौके पर पहुंचकर शव का मुआयना किया। उन्होंने आशंका जताई कि युवक की मौत संभवतः अन्यत्र डूबने से हुई हो और शव गंगा की तेज धारा से बहकर यहां पहुंचा हो।अब तक मनिहारी या आसपास के किसी इलाके से किसी व्यक्ति की डूबने की जानकारी सामने नहीं आई है, न ही किसी ने लापता व्यक्ति की सूचना दी है। फिलहाल पुलिस शव की पहचान में लगी है और आवश्यक प्रक्रिया में जुटी है।वहींस्थानीय समाजसेवी करण मानस ने आम श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा खतरनाक घोषित घाटों पर स्नान करने से परहेज करें ताकि इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।