पुलिस की गाड़ी बनी मासूम की जान की दुश्मन! 4 साल के बच्चे को कुचला, भागते चौकीदार को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर किया अधमरा

  • पुलिस गाड़ी ने मासूम को रौंदा, हालत नाजुक
  • ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी की पिटाई की, सड़क पर डेढ़ घंटे तक लगा रहा जाम

न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, कटिहार
कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। भरसिया पंचायत अंतर्गत कोढ़ा-फलका मुख्य मार्ग पर निसुंधरा पुल के पास पुलिस वाहन ने सड़क पार कर रहे एक मासूम बच्चे को कुचल दिया। इस हादसे में चार वर्षीय शफीक आलम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

घायल शफीक की पहचान मो. इसराफिल के पुत्र के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फलका थाना की पुलिस गाड़ी एक अन्य खराब वाहन को टोचन करते हुए तेज गति से आ रही थी। इसी दौरान वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा और मासूम को रौंदता चला गया।

हादसे के बाद वाहन में सवार चौकीदार मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब आधा किलोमीटर पीछा कर उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।

जमकर हुआ हंगामा, सड़क जाम कर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने निसुंधरा पुल के पास मुख्य सड़क को जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और दोषी पुलिसकर्मी पर कठोर कार्रवाई की मांग की। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

स्थिति को देखते हुए फलका, कोढ़ा और पोठिया थानों की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-2) रंजन कुमार सिंह भी पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी और भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

मासूम की हालत नाजुक, इलाज जारी

डीएसपी रंजन कुमार सिंह ने जानकारी दी कि घायल बच्चे को प्राथमिक उपचार के लिए फलका अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। बच्चा अभी डॉक्टरों की निगरानी में है। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत और अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया और यातायात बहाल हुआ।