कटिहार में बड़ा हादसा टला! अनियंत्रित पिकअप विद्युत पोल से टकराई, बाल-बाल बचे लोग

न्यूज स्कैन ब्यूरो , कटिहार

जिले के बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरारी-लक्ष्मीपुर मार्ग पर डूम्मर से बरारी आ रही पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर विद्युत खंभे से जा टकराई । बतादे टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन विद्युत के खंभे को तोड़ कर मार्ग के नीचे पानी से भरे गड्ढे में जा पलटा। स्थानीय लोगो की माने तो तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वाहन (नंबर BR19GA8929) अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर के बाद पोल टूट गया और गाड़ी सड़क के नीचे गड्ढे में पलट गई।हादसे के बाद चालक तथा उपचालक गड्ढे से निकलकर फरार हो गए। पिकअप वाहन में बैनर-पोस्टर का सामान रखा हुआ था। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे मे किसी प्रकार की हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।