ड्रोन की मदद से भारी मात्रा में विदेशी शराब ट्रेन से बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, कटिहार

कटिहार रेलवे स्टेशन पर ‘ऑपरेशन सतर्क’ के तहत आरपीएफ ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। रेलवे सुरक्षा बल ने अत्याधुनिक ड्रोन कैमरे की मदद से इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। साथ ही दो शराब तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कमांडर (पूर्व) के नेतृत्व में मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। सूचना थी कि ट्रेन संख्या 15720 सिलीगुड़ी-कटिहार पैसेंजर में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है।

सूचना की पुष्टि होते ही निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने ट्रेन के कटिहार स्टेशन पहुंचने पर सतर्कता और तेजी से तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान कुल 79.25 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान चुन्नू सिंह (19) और रंजन कुमार (28) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी कटिहार जिले के ही निवासी हैं। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे सिलीगुड़ी से शराब लाकर स्थानीय बाजार में ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में थे।

पुलिस के अनुसार, बरामद शराब की कीमत लाखों रुपये में आंकी गई है। खास बात यह रही कि इस अभियान में ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया गया, जिससे ट्रेन की गतिविधियों की लाइव निगरानी संभव हो सकी। इससे कार्रवाई को सटीकता और समयबद्धता मिली।

इस पूरे ऑपरेशन में इंस्पेक्टर राकेश कुमार के अलावा सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार, एएसआई लगन देव कुमार, और आरक्षी रंजीत कुमार यादव, सतीश कुमार, कुलदीप कुमार, प्रवीण कुमार, शिव कुमार, प्रमोद कुमार, मुलायम सिंह यादव, जितेंद्र कुमार यादव और कमलजीत योगी शामिल रहे।

रेलवे सुरक्षा बल की यह कार्रवाई शराब तस्करों के खिलाफ सख्त रुख और अत्याधुनिक तकनीक के प्रयोग का उदाहरण है।