कटिहार के बरारी में बंद पड़े घर को चोरों ने बनाया निशाना, लगातार हो रहे चोरी के वारदात से लोगो मे दहशत

न्यूज स्कैन ब्यूरो । कटिहार

बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सूजापुर पंचायत के वार्ड संख्या 2 के बलुआ चौक स्थित जयप्रकाश चौधरी के बंद घर में चोरी की वारदात हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गृह स्वामी जय प्रकाश चौधरी पूरे परिवार के साथ पिछले 20 दिनों से अमृतसर गए हुए हैं। काफी दिनों से घर बंद देख शनिवार रात्रि तेज बारिश का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने सुनसान और बंद पड़े घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि अज्ञात चोर घर के पिछले हिस्से के बाउंड्री वॉल पर चढ़कर घर के गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुए। घर में रखा पलंग को तोड़फोड़ कर सारा सामान घर में बिखेर दिया। चोर इतने निर्भीक थे कि घर में रखा छोटा ट्रंक और बक्से को उठाकर पास के खेत में ले जाकर तोड़फोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। वही घटना के सम्बन्ध में जयप्रकाश चौधरी के भतीजे अजय कुमार चौधरी ने बताया कि मैं जब सुबह उठा तो मेरे घर के पिछले दरवाजे में बाहर से लकड़ी लगा दिया गया था। मैं किसी तरह बाहर गया तो देखा की पास के खेत में कुछ ट्रंक और बक्से बिखरे पड़े हुए हैं। और हमारे पड़ोस के चाचा जी का घर का गेट खुला पड़ा था। घर के अंदर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। जिसके बाद मैं सरपंच और बरारी पुलिस को घटना की सूचना दी।

इधर घटना की सूचना मिलते ही बरारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बरारी पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। वहीं मकान मालिक नहीं है इस वजह से घर में किन समानों एवं कितने रूपये की चोरी हुई है इसका पता नहीं चल पाया है।वहीं स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है।