कटिहार में अभाविप द्वारा छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन
न्यज स्कैन ब्यूरो। कटिहार
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) कटिहार इकाई के तत्वावधान में दर्शन साह महाविद्यालय प्रांगण में छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री राहुल राणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में अभाविप की विभाग प्रमुख प्रो. आभा और कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रणव यादव भी मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष झा ने किया और विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। अपने संबोधन में राष्ट्रीय मंत्री राहुल राणा ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य छात्रों को राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ना है। आज देश अमृत काल की ओर बढ़ रहा है और 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य हमारे सामने है। इस बढ़ते हुए भारत में बिहार की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि बिहार सदैव भारत की सांस्कृतिक चेतना का केंद्र रहा है। हमें शिक्षा, संस्कार और सेवा के माध्यम से भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लेना होगा।

अभाविप छात्रों के हित में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाती रही है और आगे भी निभाती रहेगी।”वहीं विभाग प्रमुख प्रो. आभा ने कहा अभाविप का यह छात्र संवाद कार्यक्रम छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए बेहद सार्थक है। ऐसे संवाद से विद्यार्थियों को अपनी समस्याएँ और विचार खुलकर रखने का अवसर मिलता है, वहीं संगठन उन्हें समाधान और सही दिशा दिखाने का काम करता है। अभाविप लंबे समय से शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक वातावरण और छात्रहित में कार्य करती रही है। मुझे विश्वास है कि इस तरह के आयोजन छात्रों में जागरूकता और नेतृत्व क्षमता को और मजबूत करेंगे।कार्यक्रम में प्रदेश सह मंत्री विनय सिंह, राष्ट्रीय कला मंच प्रांत सह संयोजक आशीष झा, विभाग सह संयोजक विक्रांत सिंह, जिला संयोजक रोहन प्रसाद,कटिहार पूर्व के जिला संयोजक रणवीर कुमार,मनोज पोद्दार,नगर मंत्री राजा यादव, सह मंत्री रवि सिंह, विशाल सिंह, मोनू यादव ,कार्यालय मंत्री पीयूष कुमार,एसएफडी प्रमुख अभिनव मिश्रा,सोशल मीडिया सह संयोजक जय कुमार,ऋषि राज ,कारण कुमार,अमन कुमार दीपक यादव,शिवम यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।