न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के निर्देशानुसार, जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई कटिहार और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रेड रिबन क्विज 2025 का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता प्लस टू गांधी उच्च विद्यालय, कटिहार के सभागार में संपन्न हुई।
मुख्य अतिथि डॉ. उमेश कुमार (प्रधानाध्यापक), एवं मास्टर ट्रेनर राहुल कुमार सिंह और अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर युवाओं को एचआईवी/एड्स जागरूकता, जीवन कौशल और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी साझा की गई।
प्रतियोगिता में 50 स्कूलों से आए 100 छात्रों ने भाग लिया। प्रश्न बहुविकल्पीय थे, जो एचआईवी से बचाव, सरकारी योजनाएं, स्वास्थ्य जागरूकता और नेतृत्व कौशल जैसे विषयों पर आधारित थे।
प्रतियोगिता के विजेता
प्रथम स्थान: प्रीति कुमारी और भास्कर कुमार सिंह (प्लस टू गांधी उच्च विद्यालय)
द्वितीय स्थान: गोपाल कुमार और मधु कुमारी (महेश्वरी अकादमी)
तृतीय स्थान: जिया और मेहर प्रवीण (उत्क्रमित विद्यालय दीवानगंज)
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को राज्य स्तरीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता (30 जुलाई 2025) में कटिहार जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा, जहां वे बिहार के 38 जिलों से चयनित छात्रों के साथ भाग लेंगे।
आयोजन की विशेषताएं
पहले राउंड में 30 प्रश्नों का लिखित परीक्षा
चयनित 5 स्कूलों के बीच मंच पर क्विज मुकाबला
उत्कृष्ट छात्रों को पुस्तक सेट, सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले में जिला कार्यक्रम प्रबंधक शौनिक प्रकाश, अकाउंटेंट प्रभाकर लाल दास, डॉक्टर मिथिलेश कुमार ठाकुर, डॉ. आभा कुमारी, मीनू कुमारी, जितेंद्र महाराज और अशोक कुमार की सराहनीय भूमिका रही।