न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र एन एच 31 सड़क पर सोमवार की रात्रि लगभग 7: 30 बजे सुतारा पेट्रोल पंप के समीप सड़क पार करने के दौरान ई-रिक्शा के धक्के से गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक सुतारा पेट्रोल पंप के नजदीक सड़क पार कर रहा था । इतने मे कुरसेला की ओर से आ रही ई-रिक्शा ने उसे जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।सुतारा पेट्रोल पंप के कर्मी के द्वारा आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृत युवक की पहचान बादल कुमार पासवान फलका निवासी के रूप में की गई है। युवक एक ट्रक पर उपचालक का कार्य करता था।वहीं सूचना मिलते ही कुरसेला पुलिस पहुंचकर ई- रिक्शा एवं शव को अपने कब्जे में ले लिया । साथ ही कागजी प्रक्रिया कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में लगे थे। ट्रक चालक ने बताया कि पेट्रोल पंप पर ट्रक खड़ा कर मेरा उपचालक सड़क पार रहा था इसी क्रम मे टोटो ने उसे धक्का मार दिया।।