न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी सिमरिया पंचायत के नक्कीपुर वार्ड संख्या-4 में बीती रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। यह मकान अमौर प्रखंड (पूर्णिया) में पदस्थापित बीपीआरओ (पंचायती राज पदाधिकारी) सुमन लता का मायका है, जहां उनके पिता राजेंद्र शाह रहते हैं।
गैस कटर से अलमारी और दरवाजे काटे
रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने पूरे घर को निशाना बनाया। चोर मुख्य गेट से लेकर सभी कमरों के दरवाजों, गोदरेज और अलमारी तक को गैस कटर से काट कर लाखों रुपये के जेवर और नकदी चोरी कर ले गए।
सुबह ग्रामीणों की सूचना से टूटा सन्नाटा
घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब ग्रामीणों ने ताले टूटे देख राजेंद्र शाह को सूचना दी। इसके बाद बीपीआरओ सुमन लता अपने पिता के साथ घर पहुंचीं, तो देखा कि सभी कमरों के दरवाजे टूटे, अलमारी के लॉकर कटे हुए थे और सारा सामान गायब था।
एक लाख नकद, जेवरात और लैपटॉप चोरी
राजेंद्र शाह ने बताया कि चोरों ने लगभग ₹1 लाख नकद, कीमती जेवर और एक लैपटॉप चुरा लिया है। बीपीआरओ सुमन लता ने बताया कि उनकी शादी को एक साल हुआ है और ससुराल से मिले गहने मायके में ही रखे थे, जो इस घटना में चोरी हो गए। इसके अलावा, घर में उनकी भाभी, भाई और पिता के गहने भी थे।
SDPO मौके पर पहुंचे, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही कोलासी ओपी प्रभारी मुकेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी-2) रंजन कुमार सिंह भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि डॉग स्क्वॉड, सीसीटीवी फुटेज, और फॉरेंसिक टीम की मदद से चोरों की पहचान की जाएगी। आवेदन प्राप्त होते ही कानूनी कार्रवाई शुरू की