मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कटिहार दौरा स्थगित, खराब मौसम बना वजह

न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, कटिहार

28 जुलाई को कटिहार जिले के समेली प्रखंड में प्रस्तावित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम खराब मौसम के कारण स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री को बरारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अनूप लाल मंडल की प्रतिमा का अनावरण करना था। लेकिन पटना सहित कटिहार में बारिश और खराब मौसम को देखते हुए कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।

इससे पहले भी यह कार्यक्रम 26 जुलाई को निर्धारित था, जिसे किसी कारणवश 28 जुलाई के लिए पुनर्निर्धारित किया गया था। लेकिन अब 28 जुलाई की तिथि भी टाल दी गई है।

कटिहार के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पटना में रातभर बारिश हुई है, और मौसम बेहद खराब है। जिले में भी आसार साफ नहीं हैं। ऐसे में अपरिहार्य कारणों से मुख्यमंत्री का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित किया गया है।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगभग सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई थीं। कार्यक्रम की नई तिथि अभी घोषित नहीं हुई है।