न्यूज स्कैन ब्यूरो। कटिहार
जिले के कुर्सेला नगर पंचायत के सफाई कर्मी बकाया भुगतान नहीं होने कारण हड़ताल पर चले गए हैं। सफाई कर्मियों के हड़ताल से नगर पंचायत क्षेत्र में जगह-जगह कचरे का ढेर लग गया है। बता दें कि बकाया भुगतान की मांग को लेकर सभी कर्मचारियों ने हड़ताल कर विरोध जताया। हड़ताली सफाई कमिर्यों ने अपने आवेदन में बताया है कि सफाई कर्मचारी के बकाया भुगतान, भविष्य निधि कर्मचारी बीमा, न्यूनतम मजदूरी में घोटाला के साथ ही एन जी ओ के द्वारा कई वर्षों से शोषण जारी है, जिसके सम्बन्ध में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, सभी वार्ड पार्षद तथा जिला पदाधिकारी महोदय को अवगत कराया जा चुका है।

संबंधित सफाई एजेंसी ने अभी तक नियुक्तिपत्र, पहचान पत्र, पी एफ कार्ड आदि उपलब्ध नहीं कराया है। काम के घंटे तथा काम के प्रकार भी एनजीओ के द्वारा तय नहीं किए गए है। जबकि सफाई एजेन्सी का जमादार हमलोगों को बराबर नौकरी से हटा देने की धमकी देता है, और हमलोगों पर अलग से काम करने का दवाब बनाता है। साथ ही वेतन का भुगतान भी हर माह के 7 से 9 तारिख के बीच करने का वादा किया गया था। लेकिन कभी भी हमलोगों को समय पर मजदूरी का भुगतान नहीं होता है, जिससे हमलोगों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। सफाई कर्मी ने यह भी मांग किया है कि उपरोक्त सारी भ्रष्टाचार, अनियमितता को दूर किया जाय तथा न्यूनतम मजदूरी और बकाया राशि को जोड़कर भुगतान किया जाय, जब तक हमलोगों के सभी मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा ,तब तक हमलोग कार्य पर वापस पही लौटेंगे। वही इस बाबत मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि सफाई कर्मियों की मांगों को एनजीओ के समक्ष रख समझौता कराया गया है, सफाई कर्मी शुक्रवार से कम पर लौट जाएंगे।