न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
कटिहार नगर क्षेत्र के फसिया टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को लापरवाही की पराकाष्ठा देखने को मिली। तीसरी कक्षा में पढ़ने वाला एक छात्र, गौरव कुमार, कक्षा में सोता रह गया और शिक्षक बिना जांच-पड़ताल किए स्कूल में ताला लगाकर चले गए।
नींद खुलने पर गौरव ने खुद को बंद कमरे में पाया। डर के मारे उसने खिड़की से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन उसका सिर खिड़की की सरियों में फंस गया और वह ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगा।
बच्चे की चीखें सुनकर स्कूल के पास खेल रहे अन्य बच्चों ने झांका और मोहल्लेवासियों को सूचना दी। तत्परता दिखाते हुए ग्रामीणों ने ताला तोड़ा और किसी तरह गौरव को खिड़की से बाहर निकाला।
गौरव वार्ड संख्या 45 के पप्पू राय का पुत्र है।
घटना के बाद से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। मोहल्लेवासी चंदन पोद्दार ने कहा, “अगर समय पर बच्चे को बाहर नहीं निकाला जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। यह स्कूल प्रशासन की गंभीर लापरवाही है।”
घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग हरकत में आया। जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल कुमार ने मामले को गंभीर मानते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि “दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”