कटिहार में तालिबानी इंसाफ! अवैध प्रेम संबंध के शक में महिला-पुरुष को खंभे से बांधकर पीटा, सिर मुंडवाया, कालिख पोत गांव में घुमाया

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
बिहार के कटिहार जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। फलका थाना क्षेत्र के छपन्ना भुक्कू टोला में भीड़ ने कानून को ठेंगा दिखाते हुए खुद ही अदालत बन बैठी और तालिबानी सजा सुना दी।

एक शादीशुदा महिला और पुरुष को अवैध प्रेम संबंध के शक में ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर बेदम पीटा, फिर दोनों का सिर मुंडवाया, चेहरे पर कालिख पोती, गले में जूतों की माला डाल दी और पूरा गांव घुमाया गया – जैसे वे इंसान नहीं, कोई तमाशा हों!

यह न सिर्फ कानून के खिलाफ है, बल्कि मानवाधिकारों की भी खुली धज्जियां उड़ाई गईं। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जो पूरे सिस्टम पर सवाल खड़ा करता है।

सूत्रों के मुताबिक महिला और पुरुष दोनों शादीशुदा हैं, लेकिन क्या कोई संबंध इतना बड़ा अपराध है कि गांव वालों को दरिंदगी की छूट मिल जाए?

घटना की जानकारी मिलते ही फलका पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को भीड़ के कब्जे से छुड़ाकर थाना लाई। पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने स्पष्ट किया कि मामले में अभी तक किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं दी है, लेकिन सेल्फ स्टेटमेंट के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि भीड़तंत्र की यह कार्रवाई पूरी तरह अवैध है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।