बांका के खडौंधा नहर के पास मिला लावारिस हालत में कांवरिया इलाज के दौरान मौत
न्यूज स्कैन ब्यूरो। बांका
बांका जिला के बेलहर प्रखंड के खडौंधा नहर के पास मंगलवार को एक कांवरिया लावारिस हालत में मिला। पहचान झारखंड के बोकारो जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बेरमो निवासी अभय तिवारी पिता का नाम बैजनाथ तिवारी उम्र ३० साल के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने युवक को नहर किनारे बेसुध देखा। तुरंत बेलहर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को कांवरिया के पास से मोबाइल बरामद हुआ। जिसकी मदद से परिजनों से संपर्क किया गया। सूचना मिलते ही परिजन बेलहर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि अभय कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। बिना बताए घर से निकल गया था।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शुरुआती जांच में किसी तरह की चोट या झगड़े के निशान नहीं मिले हैं। आशंका है कि मौत किसी आंतरिक कारण या अस्वस्थता से हुई होगी। सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा। बेलहर थाना अध्यक्ष राज कुमार प्रसाद ने बताया कि युवक की पहचान मोबाइल से हुई। परिजनों को सूचना दे दी गई है। घटना के बाद गांव और आसपास के इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।