न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, कैमूर
जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलहड़िया मोड़ के पास तड़के सुबह एक तेज रफ्तार हाईवा ने खड़ी तीन गाड़ियों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे नेशनल हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में हाईवा का चालक केबिन में फंस गया, जिसे घंटों की मशक्कत के बाद NHI की टीम ने बाहर निकाला।
घटना सुबह 4 बजे की, टक्कर में मैजिक गाड़ी चकनाचूर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक ट्रक और एक मैजिक गाड़ी हाईवे किनारे खड़ी थी और चालक चाय पी रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाईवा ने मैजिक गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे वह आगे खड़ी ट्रेलर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैजिक गाड़ी पूरी तरह सिमट गई और हाईवा का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर केबिन दब गया।
हाईवा चालक की पहचान रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के भरहुआ गांव निवासी 40 वर्षीय बीरबल कुमार के रूप में हुई है। उन्हें हल्की चोटें आई हैं और इलाज के लिए दुर्गावती पीएचसी में भर्ती कराया गया है।
घटना की पुष्टि और रेस्क्यू ऑपरेशन का ब्यौरा
NHI टीम के RPO उमेश कुमार ने जानकारी दी कि उनकी टीम मोहनिया पटना मोड़ के पास थी, तभी उन्हें हादसे की सूचना मिली। वे तत्काल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर केबिन में फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।
वहीं दुर्गावती थाना के सब इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल चालक को अस्पताल भेजा गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
मुख्य बिंदु
कैमूर में NH पर सुबह 4 बजे बड़ा हादसा
तीन गाड़ियों में टक्कर, मैजिक गाड़ी चकनाचूर
हाईवा चालक केबिन में फंसा, घंटों बाद निकाला गया
चालक बीरबल कुमार, रोहतास का निवासी
NHI और पुलिस ने मौके पर चलाया रेस्क्यू अभियान