न्यूज़ स्कैन ब्यूरो , कैमूर
बिहार में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही कैमूर जिले की राजनीति गरमा गई है। चैनपुर विधानसभा सीट, जिसे भाजपा की हॉट सीट मानी जाती है , अब एनडीए और महागठबंधन के बीच सियासी खींचतान का केंद्र बन चुकी है। चर्चा तेज है कि भाजपा के पूर्व मंत्री बृजकिशोर बिंद अब पार्टी से नाराज़ होकर राजद का दामन थाम सकते हैं।
टिकट को लेकर BJP में अंदरूनी असंतोष, बृजकिशोर बिंद का बयान टालमटोल भरा
बृजकिशोर बिंद जो कि पूर्व में भाजपा से विधायक और खनन मंत्री रह चुके हैं, इस बार टिकट को लेकर खुद को हाशिए पर महसूस कर रहे हैं। चैनपुर सीट से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के एनडीए प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है। ऐसे में भाजपा के दिग्गज बिंद की टिकट की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
जब उनसे राजद में शामिल होने की बात पूछी गई, तो उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। इससे सियासी गलियारों में खलबली मच गई है।

कल तक राजद में हो सकते हैं शामिल?
सूत्रों की मानें तो बृजकिशोर बिंद आगामी रविवार को महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं, और इसकी आधिकारिक घोषणा राजद के मंच से हो सकती है। हालांकि उन्होंने इस पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन भाजपा से असंतोष और विकल्प तलाशने की उनकी मंशा साफ दिख रही है।
बसपा, जदयू, भाजपा और अब राजद?
गौरतलब है कि चैनपुर सीट की राजनीति पार्टी बदलने और सियासी समीकरणों की प्रयोगशाला रही है।बृजकिशोर बिंद पहले बसपा से विधायक रहे। फिर उन्होंने भाजपा का दामन थामा और मंत्री बने। अब यदि वह राजद में जाते हैं, तो यह बड़ा राजनीतिक उलटफेर माना जाएगा।

एनडीए में एक सीट और दो दावेदार!
एनडीए के लिए चैनपुर सीट सिरदर्द बनती जा रही है ।एक ओर जमा खान मंत्री रहते हुए टिकट की दौड़ में सबसे आगे हैं, वहीं बृजकिशोर बिंद अपने पुराने जनाधार और अनुभव के दम पर राजनीतिक वापसी की तैयारी में हैं।
अब सवाल ये है…
क्या बृजकिशोर बिंद का राजद में जाना तय है?
भाजपा उन्हें मना पाएगी या एक और दिग्गज हाथ से निकल जाएगा?
चैनपुर सीट पर किसका दबदबा रहेगा — जमा खान या बिंद?