अक्टूबर में हो सकता है कहलगांव अमृत भारत स्टेशन का शुभारंभ : डीआरएम

  • स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य का डीआरएम ने किया निरीक्षण, विधायक ने 12 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, कहलगांव

कहलगांव रेलवे स्टेशन पर ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत जारी कार्यों का शनिवार को मालदा रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) मनीष कुमार गुप्ता ने निरीक्षण किया। डीआरएम ने अपनी पूरी तकनीकी टीम के साथ स्टेशन पहुंचकर विभिन्न विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में डीआरएम गुप्ता ने बताया कि कहलगांव स्टेशन पर अभी कई कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को पूर्ण रूप देने में लगभग दो महीने और लग सकते हैं। यदि सभी कार्य समय पर पूरे हो जाते हैं, तो अक्टूबर माह में कहलगांव को एक पूर्ण रूप से विकसित ‘अमृत भारत स्टेशन’ के रूप में जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

दूसरे फेज के लिए पत्राचार पूर्ण, आदेश मिलते ही कार्य होंगे प्रारंभ


डीआरएम गुप्ता ने जानकारी दी कि अमृत भारत योजना के दूसरे चरण के तहत कहलगांव सहित अन्य स्टेशनों पर बचे हुए कार्यों को पूरा करने के लिए रेलवे मंत्रालय से पत्राचार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि बजट आवंटन और आवश्यक प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। मंत्रालय से आदेश मिलते ही शेष निर्माण कार्यों को तीव्र गति से शुरू कर दिया जाएगा।

स्टेशन के विभिन्न क्षेत्रों का गहन निरीक्षण

डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बूंदाबांदी के बीच कहलगांव स्टेशन के सभी प्रमुख हिस्सों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टिकट काउंटर, मुख्य प्रवेश द्वार, यात्रियों के प्रतीक्षालय, पार्किंग क्षेत्र और फुट ओवरब्रिज के कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित इंजीनियरों और अधिकारियों को गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।

विधायक ने डीआरएम को सौंपा 12 सूत्री मांगपत्र

इस अवसर पर कहलगांव के विधायक पवन कुमार यादव ने डीआरएम को कहलगांव, एकचरी और घोघ रेलवे स्टेशनों से संबंधित 12 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विधायक के साथ भाजपा के कई स्थानीय कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे, जिनमें प्रमुख रूप से गौतम कुमार चौधरी, संतोष चौधरी, पवन कुमार चौधरी, बद्री मंडल और प्रभाष सिंह शामिल थे।

जनता को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कहलगांव स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत आधुनिक प्रतीक्षालय, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, एलईडी लाइटिंग, उन्नत शौचालय सुविधाएं, स्वच्छ पेयजल, हरित क्षेत्र, और दिव्यांग अनुकूल व्यवस्था जैसी अनेक सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी।