चुनाव से ठीक पहले बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष खंडेलिया का मास्टर स्ट्रोक: भाई मानने वाली महिलाओं की महाजुटान, राखी बांध विधानसभा भेजने की खाई कसमें

न्यूज स्कैन ब्यूरो। खगड़िया

यूथ फाउंडेशन के संरक्षक एवं बिहार बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया ने खगड़िया में चुनाव से पहले से मौसम चुनाव का बना दिया है। रक्षा बंधन के बहाने उन्होंने जेएनकेटी में जिस तरह से शक्ति प्रदर्शन किया है उससे प्रदेश नेतृत्व भी एक बार सोचने को मजबूर है। दरअसल, खगड़िया में महिलाओं द्वारा आयोजित रक्षा सूत्र मिलन समाहरोह में उमड़ी भीड़ की धमक पटना तक पहुंच बनाने में कामयाब रही। उसपर भी भीड़ में मौजूद महिलाओं के लिए अपने भाई के लिए लिया गया संकल्प खगड़िया की सत्ता के गलियारे में बैठे नेताओं की बेचैनी बढ़ाने वाली रही। महिलाओं की भारी भीड़ एक स्वर में अपने भाई को विधानसभा भेजने की वकालत करती नजर आ रही थी। हालांकि यह दांव कितना कारगर होगा यह तो भविष्य के गर्भ में हैं। लेकिन इस मौके पर महिलाओं ने संजय खंडेलिया के कलाई में रक्षा सूत्र मान जाने वाला राखी को बांधा। स्थानीय जेएनकेटी इंटर विद्यालय स्टेडियम में आयोजित रक्षा बंधन कार्यक्रम में जिले के सदर विधानसभा के हजारों महिला सहित संपूर्ण जिले से लोग पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने कहा कि वह जिसे राखी बांध रही हैं वो संपूर्ण बाधाओं से मुक्त होकर उनकी रक्षा करेग। गौरतलब है कि यूथ फाउंडेशन के संरक्षक एवं बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया ने शुक्रवार को रक्षा बंधन के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें भीड़ महिलाओं की उमड़ पड़ी थी।ये लोग रहे शामिलबीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया द्वारा आयोजित रक्षा सूत्र कार्यक्रम में जहां हजारों की संख्या में महिलाओं ने भाग लियावहीं कई विशिष्ट लोग भी शामिल हुए।

इस मौके पर आरएसएस के क्षेत्रीय बौधिक शिक्षण प्रमुख राणा प्रताप ने अपने संबोधन में कहा कि संजय खंडेलिया अच्चे नेता के साथ अच्चे समाजसेवी हैं। जिस तरह आज महिलाओं ने उनको रक्षा सूत्र में बांधा है उससे लगता है कि संजय खंडेलिया को उनकी बहनों का आशिर्वाद मिल गया है। आरएसएस के राणा प्रताप ने कहा कि संजय खंडेलिया खगडिया के सभी सामाज से जुड़े हैं। आज उन्होंने इसे साबित किया है। एमएलसी अनामिका सिंह ने क्या कहाजेएनकेटी इंटर विद्यालय के मैदान मे आयोजित रक्षा सूत्र कार्यक्रम में कई लोग पहुंचे। मौके पर पहुंची एमएलसी अनामिका सिंह ने कहा कि संजय खंडेलिया अपनी बहनों से बहुत भाव रखते हैं। यह भीड़ बता रही है कि एक भाई और बहन का प्यार क्या होता है। उन्होने कहा कि रक्षा सूत्र यह सिखाता है कि हर बेटी का भाई और हर भाई की बहन एक समाज है। जिस तरह से इस रक्षा सूत्र में महिलाओं ने अपनी भागीदारी दी है वो एक मिशाल बनेगा।