न्यूज स्कैन ब्यूरो, देवघर
जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर जमुनियां चौक (मोहनपुर थाना), नवाकुरा गांव के पास मंगलवार सुबह 5 बजे बड़ा हादसा हो गया। कांवरियों से भरी यात्री बस और सिलेंडर लोड ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई और 23 लोग जख्मी हो गए। मृतकों में पांच कांवरिया और एक बस का ड्राइवर शामिल हैं। मरने वाले सारे कांवरिया बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। हादसे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक जताया और घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है। उधर, हादसे की जानकारी पाकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और संताल परगना के आईजी शैलेंद्र सिन्हा देवघर सदर अस्पताल पहुंच घायलों का हालचाल लिया।
टक्कर के बाद सीट समेत ड्राइवर गिरा, बिना चालक चलती रही बस
घटना के प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय ग्रामीण अनिल यादव ने बताया कि सुबह पांच बजे के करीब कांवरियों से भरी एक यात्री बस देवघर से बासुकीनाथ जा रही थी। इस दौरान नवाकुरा गांव के पास सामने आ रहे ट्रक से बस की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतना जोरदार था कि बस का ड्राइवर सीट समेत वहीं मौके पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। जबकि बिना ड्राइवर के बस का बाकी हिस्सा 500 मीटर दूर तेजी से बढ़ता चला गया। खैर मनाइए कि सड़क किनारे ईट का छल्ला रखा था, जिससे टकराकर बस रुक गई। अगर ईट का छल्ला नहीं रहता तो बस पास के घर में घुस जाती और जान-माल की अधिक क्षति हो सकती थी।
ग्रामीणों की मदद से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
घायलों में चार की मौत मौके पर ही हो गई थी, जबकि एक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई। वहीं दूसरे को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से एम्स रेफर कर दिया गया था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जोरदार टक्कर के कारण बस का आधा हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर भीतर की तरफ धंस गया था। ग्रामीणों ने मोहनपुर थाने को सूचना दी, जिसके बाद सदर अस्पताल और मोहनपुर सीएचसी से एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया। ग्रामीणों के सहयोग से बस के क्षतिग्रस्त मलबे को तोड़ कर लाश और घायलों का निकाला गया और सभी को सदर अस्पताल भेजा गया। घायल कांवरियों ने बताया कि बाबाधाम से पूजा करने के बाद बासुकीनाथ जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े चार बजे बस देवघर से खुली। इस दौरान नवाकुरा गांव के पास ड्राइवर को झपकी आ गई, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई।
मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख मुआवजा : स्वास्थ्य मंत्री
घायलों का हालचाल लेने सदर अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि मृतक के परिजनों को एक-एक लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा। मुख्यमंत्री से इस संबंध में बात हुई। मृतक दूसरे राज्य के भी है, लेकिन मुआवजा सभी को मिलेगा। वहीं घायलों का सरकार अपने खर्चे पर इलाज करवा रही है।
बस के फिटनेस के जांच होगी : डीसी
डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि बस के फिटनेस की जांच कराई जाएगी। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। वहीं घायलों का सदर अस्पताल और एम्स में इलाज करवाया जा रहा है। इलाज के बाद घायलों को जिला प्रशासन अपने स्तर से उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का शोक संदेश

एम्स में घायल कांवरिया का हाल-चाल लेते राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी और देवघर विधायक सुरेश पासवान

मृतकों की सूची
- सामदा देवी, उम्र- 38 वर्ष- पति- देवकी प्रसाद, तरेगना, धनरुआ, पटना
- सुमन कुमार, उम्र- 30 वर्ष, पति- सुनील कुमार दास, सोनरा, परैया, गयाजी
- दुर्गावती देवी, उम्र- 45 वर्ष, पति- गामा ढांगर, मकराजी, लोकरिया, पश्चिमी चंपारण
- शिवराज उर्फ पीयूष, उम्र- 17 वर्ष, पिता- सुनील पंडित, खजमा, महनार, वैशाली,
- देवकी प्रसाद, 45 वर्ष, तरेगना, धनरुआ, पटना
- सुभाष तुरी, (बस चालक) उम्र- 30 वर्ष, पिता- दुखी तुरी, चकरमा, मोहनपुर, देवघर।