जनसुराज करेगा समाज के बेहतर भविष्य का निर्माण

  • जनसुराज के प्रदेश अध्यक्ष ने जनसभा को किया संबोधित

न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार

जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने जिले के हसनगंज मे जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता पिछले कई वर्षों से बेहतर विकल्प के अभाव में कष्ट झेल रही है, लेकिन अब जन सुराज पार्टी के रूप में एक अच्छा विकल्प सामने आया है। जन सुराज पार्टी समाज को जाति और धर्म के आधार पर बांटने की राजनीति से ऊपर उठकर काम करती है। जिससे लोगों के दिल में राज कर रही है। साथ ही पार्टी का उद्देश्य बिहार के हर गांव और हर व्यक्ति तक पहुंचना है, ताकि एक बेहतर भविष्य का निर्माण किया जा सके।

उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य न केवल लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है, बल्कि उन्हें उनके हक दिलाने के लिए भी काम करना है । मौके पर जिलाध्यक्ष मन्सूर आलम, राज्य कोर कमिटी के सदस्य सत्यनारायण शर्मा, डाॅ गाजी शारीक अहमद, प्रणव कुमार, विक्टर झा, डाॅ गौतम कुमार, जिला महिला अध्यक्ष सहित कई लोग उपस्थित थे।