झाझा रेलवे स्टेशन पर ‘आजादी का जश्न, स्वच्छता के संग’ अभियान शुरू

न्यूज स्कैन ब्यूरो, जमुई

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा 1 से 15 अगस्त, 2025 तक ‘‘आजादी का जश्न – स्वच्छता के संग’’ थीम पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में सोमवार को झाझा रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य निरीक्षक कार्यालय की ओर से विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

इस अभियान में मुख्य रूप से सीएचआई (स्वास्थ्य निरीक्षक) गिरीश कुमार सिंह ने स्वयं श्रमदान करते हुए स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया और रेलवे पटरियों के आसपास सफाई की। उन्होंने कचरों के समुचित निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया और यात्रियों को साफ-सफाई के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने और स्टेशन पर डस्टबिन का सही उपयोग करने की अपील की।

सीएचआई गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि 4 अगस्त से “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” के नारे के साथ स्टेशनों, रेलवे कॉलोनियों और कार्यालयों में विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यात्रियों से अपील की जाएगी कि वे कोच और स्टेशन को स्वच्छ रखने में सहयोग करें। साथ ही जनउद्घोषणा प्रणाली और ट्रेनों में घोषणाओं के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता शपथ लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

इस विशेष अभियान के तहत यात्रियों की भागीदारी के साथ ‘स्वच्छता हस्ताक्षर अभियान’ भी चलाया जाएगा। रेलवे की सभी इमारतों, कॉलोनियों और कार्यालयों की गहन सफाई की जाएगी और स्टेशनों को प्लास्टिक-मुक्त बनाने हेतु व्यापक जागरूकता फैलाई जाएगी।