- जमुई के मजदूर के बैंक खाते में दिखा गिनती से बाहर रकम, खाता फ्रीज, परिवार हैरान
न्यूज स्कैन ब्यूरो, जमुई
जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत अचहरी गांव के एक साधारण मजदूर टेनी मांझी के बैंक खाते में इतनी बड़ी रकम आ गई है कि वह न केवल परेशान हो गया है, बल्कि खुद और उसके परिवार वाले भी दहशत में हैं। जयपुर में पलंबर का काम करने वाला टेनी मांझी खुद नहीं समझ पा रहा है कि उसके खाते में यह रकम आई कहां से।
टेनी मांझी के कोटक महिंद्रा बैंक के खाते में जो बैलेंस दिख रहा है, वह सामान्य व्यक्ति के लिए गिनना भी नामुमकिन सा है। खाते में दिख रही राशि
10,01,35,60,00,00,00,00,50,01,00,23,56,00,00,00,28,884 है।
यानी, 1 के बाद 36 से भी अधिक शून्य। यह रकम लाख, करोड़, अरब या खरब से कहीं ऊपर की है। यह अकल्पनीय आंकड़ा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे लेकर पूरे जिले में चर्चा का माहौल है।
टेनी मांझी का कहना है कि उसके खाते में पहले सिर्फ 500 रुपये जमा थे। जयपुर में मजदूरी कर जीवन यापन करने वाला यह मजदूर अब असमंजस में है कि आखिर उसके खाते में इतनी रकम कैसे दिख रही है। उसने बताया कि अब वह अपने खाते से कोई लेन-देन भी नहीं कर पा रहा है, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि खाता फ्रीज कर दिया गया है।
टेनी मांझी के पिता कालेश्वर मांझी ने बताया कि उनका बेटा पढ़ा-लिखा नहीं है और न ही वह बड़े अंकों को पहचानता है। उसने फोन पर बताया कि खाते में बहुत सारा पैसा आ गया है, लेकिन कितने हैं, यह उसे खुद नहीं पता। वह बेहद घबराया हुआ है।
बताया जाता है कि टेनी मांझी ने मुंबई में काम करने के दौरान कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खुलवाया था। अब जयपुर से उसने अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक किया तो होश उड़ गए। तुरंत उसने स्क्रीनशॉट लेकर अपने घरवालों को भेजा और मदद मांगी।
फिलहाल, मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर यह स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। बैंक और प्रशासनिक स्तर पर अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह घटना एक सामान्य मजदूर के लिए परेशानी और डर की वजह बन गई है।