न्यूज स्कैन ब्यूरो, जमुई
जिले में शुक्रवार शाम से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश की वजह से मलयपुर थाना क्षेत्र के देवाचक गांव में दो कच्चे मकान ढह गए। घटना शनिवार की सुबह सामने आई जब गांव के गोविंद दास और जूहरी मांझी के मकान बारिश की मार नहीं झेल सके और भरभरा कर गिर पड़े।
इस हादसे में दोनों परिवारों का सारा सामान मलबे में दब गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि समय रहते सभी लोग घर से बाहर निकल गए, जिससे किसी की जान माल की सूचना नहीं है। अब दोनों परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।
पीड़ितों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण घर की दीवारें पहले से ही गीली और कमजोर हो चुकी थीं। शनिवार को अचानक तेज बारिश के साथ घर गिर गया। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को सहारा दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन समय पर राहत कार्य और मदद नहीं पहुंचाता है, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से तात्कालिक राहत सामग्री और आवास की व्यवस्था की मांग की है।
बारिश का कहर केवल देवाचक गांव तक सीमित नहीं है, जिले के अन्य हिस्सों में भी जलजमाव और मकान क्षतिग्रस्त होने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। प्रशासन की ओर से अबतक कोई ठोस सहायता नहीं पहुंची है।
वही देवाचक के मुखिया सरस्वती देवी ने कहा कि जहां तक हो सकेगा पीड़ित परिवार को मदद की जाएगी फिलहाल शनिवार को बारिश रुकी हुई है।