न्यूज स्कैन ब्यूरो। जमुई
जमुई शहर के कृष्णापट्टी मोहल्ले स्थित साईं नाथ ट्रस्ट द्वारा शुक्रवार से चार दिवसीय स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुई। शुक्रवार को 201 कन्याओं और महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश लेकर श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ यात्रा निकाली। यात्रा की शुरुआत साईं मंदिर परिसर से हुई जो महाराजगंज कचहरी चौक होते हुए किऊल नदी के हनुमान घाट तक गई। वहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल भरा गया।यात्रा में ढोल-नगाड़े आकर्षक झांकियां शामिल थीं, जिससे पूरे मार्ग में भक्तिमय माहौल बन गया। श्रद्धालु ‘साईं बाबा की जय’ के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। जल भरने के बाद सभी श्रद्धालु साईं मंदिर लौटे, जहां पूजा-अर्चना की गई और प्रसाद वितरण हुआ। ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर चार दिन तक विभिन्न भक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें संध्या आरती, भजन संध्या, हवन और भंडारा का आयोजन प्रमुख है। पहले ही दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने आयोजन को भव्यता प्रदान की। स्थानीय लोगों के साथ दूर-दराज से आए भक्तों ने भी इस पावन अवसर पर भागीदारी की। इस आयोजन को लेकर पूरे मोहल्ले में आस्था और उल्लास का माहौल है।