न्यूज स्कैन ब्यूरो,कैमूर
रामगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार को रिश्तों को तार-तार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब छोटे भाई ने अपने सगे बड़े भाई को सिर में गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी छत पर चढ़कर हथियार लहराते हुए दो घंटे तक पूरे इलाके में हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से उसे ट्रैक किया और आखिरकार दरवाजा तोड़कर गिरफ्तार कर लिया।
भाई-भाई का विवाद बना खूनी संघर्ष
घटना रामगढ़ बाजार की है, जहां अखिलेश राम और उसके छोटे भाई अंजनी उर्फ शाहिल के बीच किसी घरेलू विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि शाहिल ने गुस्से में आकर अपने ही बड़े भाई को सिर में गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल अखिलेश को पहले रामगढ़ रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देखते हुए बनारस रेफर कर दिया।
छत से देशी कट्टा लहराकर घंटों उड़ा पुलिस की नींद
गोलीकांड के बाद आरोपी शाहिल अपने घर की छत पर चढ़ गया और वहां से देशी कट्टा लहराते हुए बार-बार पुलिस को चुनौती देता रहा। पुलिस की समझाइश के बावजूद वह नीचे नहीं उतरा। हालात को काबू में करने के लिए मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में विशेष रणनीति बनाई गई। ड्रोन कैमरे से आरोपी की गतिविधियों की निगरानी की गई, और फिर मकान का दरवाजा तोड़कर उसे दबोच लिया गया।
कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।