गुंडे बेलगाम : न कानून का डर न प्रशासन की परवाह… होटल व्यवसायी की दुकान पर चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां, CCTV में कट्टा लहराते दिखे अपराधी

न्यूज स्कैन टीम। खगड़या (अलौली)

बिहार के खगड़िया जिले में अपराधी खुलेआम गोलियां चला रहे हैं। ऐसा इसलिए कि खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के शहरबंनी गांव में अपराधियों ने सरेआम एक होटल व्यवसाई की दुकान पर गोलियों की बौछार कर दी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सिर्फ the news scan के पास है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बाइक सवार दो अपराधी घटना को अंजाम देकर चले जाते हैं। इस तरह की घटना खगड़िया पुलिस की कानून व्यवस्था पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।

होटल मालिक का नाम पूछ किया गोलियों की बौछार

जानकारी के अनुसार दो बाइक सवार फोटो यादव के होटल पर सोमवार को पहुंचे। जहां अपराधियों ने होटल कर्मी अमर कुमार से पूछा होटल के मालिक फोटो यादव कहां है? जबतक कर्मी कुछ बोलता तबतक अपराधियों ने अचानक हथियार निकालकर फायरिंग कर दिया।

सूचना पर पुलिस ने नहीं दिखाई तत्परता

गौरतलब है कि अपराधियों द्वारा गोलीबाजी के बाद होटल के कर्मियों ने अलौली थाना को इसकी सूचना दी। कर्मियों की माने तो पुलिस कई घंटे बात घटना स्थल पर आई। बता दें कि होटल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो हुई है।

एक दिन पहले मिली थी धमकी

होटल मालिक फोटो यादव ने कहा कि उनके छोटे भाई राइडर कुमार के अनुसार बीते सोमवार की देर रात कुशेश्वर स्थान थाना क्षेत्र के फकदौलिया गांव के दो युवक कोल ड्रिंक्स लेने आए थे। जो उधार चाहते थे। नहीं देने पर उनके भाई से नोंकझोंक भी हुई। आए दोनों युवक ने उनके भाई को जान से मारने की धमकी भी दी ।

नहीं बचेंगे अपराधी : थानाध्यक्ष

मामले में खगड़िया जिले के अलौली थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि उनको सीसीटीवी फुटेज मिला है। गोली चलाने वालों की पहचान की जा रही है। वे कहीं भी चले जाएं, उनको सलाखों के पीछे भेजना सुनिश्चित किया जाएगा।