- परिजनों से फोन कर मांगी गई ₹1 लाख की फिरौती।
- पुलिस को सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी गई और मोबाइल लोकेशन के आधार पर ट्रैकिंग तेज हुई।
- बढ़ते दबाव को देख अपहरणकर्ताओं ने यूपीआई से ₹15,000 लेकर युवक को मुक्त कर दिया
न्यूज स्कैन ब्यूरो, बेलदौर, खगड़िया
खगड़िया जिले के बेलदौर में अपराधियों ने सहरसा एक युवक को अगवा कर लिया। अगवा करने के बाद अपराधियों ने उसके परिजन से एक लाख रुपये की फिरौती मांगी। लेकिन परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना बेलदौर पुलिस को दी और पुलिस की दबिश देख अपराधियों ने युवक के पे-फोन से 15 हजार रुपये लेकर उसे छोड़ दिया। मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मंगलवार की बताई गई है। दरअसल सहरसा जिले के काशनगर निवासी राकेश कुमार बुधवार को अपने अन्य सहयोगियों के साथ घरेलू सामान खरीद के लिए बेलदौर बाजार पहुंचे थे। इसी दौरान बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर के निकट रुक कर पानी पीने लगा। इसी दौरान बदमाशों ने युवक को बंधक बना बाइक पर बिठाकर फरार हो गए।
परिजन से मांगी एक लाख फिरौती
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक को अगवा करने के बाद अपराधियों ने पीड़ित युवक के परिजन को फोन कर एक लाख रुपए देने को कहा। घटना की सूचना मिलते ही पीडित युवक के परिजन इसकी सूचना बेलदौर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बेलदौर पुलिस युवक के बरामदगी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी। जिसके बाद अपराधियों ने उसके पे-फोन से 15 हजार लेने के बाद पीड़ित को छोड़ दिया।
7 लोग नामजद, एक गिरफ्तार
घटना के बाद इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल बेलदौर थाना क्षेत्र स्थित रोहियामा गांव के एक आरोपी ब्रह्मदेव पासवान के पुत्र बादशाह कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जिसे पुलिस ने न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया है। इस मामले में बेलदौर पुलिस ने सहरसा जिले के काशनगर गांव के पीड़ित राकेश कुमार के आवेदन पर रोहियामा गांव के बादशाह कुमार, सहरसा जिले के बन्नी वासा निवासी विकास कुमार समेत 7 एवं अन्य को नामजद किया है।
बाजार आने के क्रम में हुआ अगवा
सहरसा जिले के काशनगर से बेलदौर की सीमा सटी हुई है। जिस कारण लोग बेलदौर बाजार रोजमर्रा की चीजें खरीदने पहुंचते हैं। पीड़ित ने बताया कि मंगलवार दोपहर वह अपने घर से कुछ सहयोगियों के साथ बेलदौर बाजार जा रहे थे। इसी दौरान वह पानी पीने के लिए रुका था। तभी कुछ अपराधी उसे बाइक पर बैठाकर ले गए। बताया जा रहा है कि युवक को बेलदौर थाना क्षेत्र के पचौत गांव मं सोनू कुमार नामक युवक के घर पर रखा गया था। इस बाबत बेलदौर थाना के अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर घटना में शामिल एक आरोपित को बाइक के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी की जा रही है।