खगड़िया : परिजन की दाह संस्कार के लिए गंगा घाट पहुंचे लोगों से दुकानदारों ने की मारपीट, एक गंभीर रूप से हुआ घायल

न्यूज स्कैन ब्यूरो, खगड़िया/परबत्ता

परबत्ता प्रखंड अंतर्गत अगुवानी घाट पर एक महिला के दाह-संस्कार में गंगा नदी पहुंचे एक शख्स से मारपीट की घटना हुई है। घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है। मारपीट का आरोप अगुवानी घाट स्थित स्थानीय दुकानदारों पर लगा है। घटना में गोगरी थाना क्षेत्र स्थित शेरगढ़ निवासी पिंकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतक महिला घायल पिंकेश के रिश्ते में बड़ी मां थी। पीड़ित लोगों का कहना है कि मामूली बात पर दुकानदारों ने लाठी डंडे से घायल पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने वाले लोगों को भी दुकानदारों ने पीटा है।

डब्बा ट्रेक्टर ट्रॉली में दबते ही बढ़ा विवाद

जानकारी के अनुसार मारपीट की घटना ट्रैक्टर धोने के दौरान घटी। बताया जाता है कि ट्रैक्टर धोने के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली से एक दुकानदार का डब्बा कुचल गया था। जिसके बाद घायल पीड़ित ने मुआवजा देने की बात की लेकिन दुकानदार मारपीट पर उतारू हो गए। इस संबंध में परबत्ता थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई जरूर की जाएगी।