ज्वेलरी शॉप लूटने की फिराक में था चार अपराधी, घटना से पहले पुलिस ने दी दबिश, हथियार के साथ दो गिरफ्तार

न्यूज स्कैन ब्यूरो, खगड़िया

बिहार के खगड़िया जिले में पुलिस ने ज्वेलरी लूटकांड को अंजाम देने से पहले दो अपराधी को धर दबोचा है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक देशी तमंचा सहित दो गोली भी बरामद की है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गोगरी थाना क्षेत्र स्थित बड़हरा निवासी संजीव कुमार और धीरज कुमार के रूप में हुई है। जबकि इनके दो साथी भागने में कामयाब हुए हैं। पुलिस की माने अन्य दो फरार अपराधी की भी पहचान कर ली गई है। जिनमें इसी गांव के गुलशन यादव और सूरज यादव शामिल है।

ज्वेलरी शॉप को लूटने का था प्लान

गौरतलब है कि गोगरी थाना पुलिस की गिरफ्त में आए ये दोनों अपराधी अपने अन्य साथियों के साथ गोगरी स्थित जमालपुर बाजार में किसी ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाने वाले थे। लेकिन घटना से पहले पुलिस को इसकी सूचना मिल गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस बावत गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया की उक्त गिरफ्तार अपराधी के साथ दो और अपराधी था। चारो किसी ज्वेलर्स को लूटने के फिराक में थे। लेकिन ऐन मौके पर चार में से दो अपराधी पकड़े गए। बांकी भागे हुए दो लोगों के गिरफ़्तारी के लिए प्रयास जारी है।