The News Scan पर खबर ब्रेक होने के दो घंटे के अंदर एक्शन, एजेंसी ने गार्ड को हटाया… गार्ड ने कहा, डॉक्टर के कहने पर कर रहा था वसूली

  • शिक्षकों से फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए गार्ड वसूल रहा था 500 रुपये, वीडियो हुआ था वायरल

न्यूज स्कैन ब्यूरो। खगड़िया

सदर अस्पताल में शिक्षकों से फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए रुपये लेने की खबर “The News Scan” पर ब्रेक होने के दो घंटे बाद संबंधित गार्ड को टर्मिनेट कर दिया गया है। गार्ड को कार्य एजेंसी प्रभास एंड एलिट ज्वाइंट वेंचर प्राइवेट लिमिटेड ने टर्मिनेशन का लेटर दिया है। गौरतलब है कि मंगलवार को “The News Scan” ने बताया था कि कैसे सदर अस्पताल में सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर अवैध वसूली की जाती है। बता दें कि जिले के सरकारी विद्यालयों में प्रधानाध्यपकों की नियुक्ति की प्रक्रिया की जा रही है। जिसके लिए शिक्षकों का फिटनेस सर्टिफिकेट शिक्षा विभाग ने जरुरी किया गया है। इसी को लेकर सदर अस्पताल में प्रधानाध्यापक बने शिक्षकों की भीड़ देखी जा रही है। इधर टर्मिनेट हुए गार्ड का कहना है कि उसने रुपये डॉक्टर के कहने पर लिये। गार्ड की माने तो उसे बली का बकड़ा बनाया गया है। हालांकि मंगलवार देर शाम को सीएस कार्यालय में अस्पताल प्रबंध एवं कार्य एजेंसी मैनेजर द्वारा आरोपी गार्ड से पूछताछ की जा रही। गार्ड ने कहा कि वो लिखित में पूरी घटना वरीय अधिकारी को बताएगा।

डॉक्टर पर लगाया गार्ड ने आरोप

अस्पताल के गार्ड मो. नसरुद्दीन ने बताया कि शिक्षकों से रूपये लेने के लिए उसे अस्पताल के डॉक्टर अमरनाथ चौधरी ने निर्देश दिया था। जिसके बाद उसने शिक्षकों से रूपये लिए। हालांकि इस मामले में डॉक्टर अमरनाथ से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। वहीं अस्पताल मैनेजर प्रणव ने बताया कि गार्ड को हटाया गया है। गार्ड अपना आरोप लिखित में दे सकता है। जो जांच का विषय होगा।

496 शिक्षकों की बनी है सूची

गौरतलब है कि सदर अस्पताल में शिक्षा विभाग के द्वारा 496 शिक्षकों की सूची सौंपी गई है। जिनका फिटनेस जांच होना है। मंगलवार तक कुल 40 शिक्षकों की जांच की गई है। बता दें कि स्कूलों में जितने भी प्रधानाध्यपक योगदान करेंगे उनको नियुक्ति पत्र के अनुसार 15 दिनों के भीतर फिटनेस सर्टिफिकेट जमा करना है।