न्यूज स्कैन ब्यूरो। भोजपुर
बिहार के भोजपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़े मामले में भोजपुर में अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। मंगलवार की अहले सुबह भोजपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़।
इस मुठभेड़ में बलवंत कुमार सिंह और रवि रंजन कुमार सिंह को गोली लगी है। पुलिस ने इस मामले में बलवंत कुमार सिंह, रवि रंजन कुमार सिंह और अभिषेक कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घायल अपराधियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अपराधियों के पास से दो पिस्तौल एक कट्टा मैगजीन भी बरामद। अपराधियों ने चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल होने की बात पुलिस से स्वीकार किया है।
कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) एवं भोजपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। भोजपुर जिले के बिहिया इलाके में STF और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में चंदन मिश्रा हत्याकांड के दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए हैं। जबकि एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह मुठभेड़ मंगलवार की सुबह बिहिया-कटेया पथ पर नदी के समीप करीब पौने छह बजे हुई।मुठभेड़ में बलवंत कुमार (22) और रविरंजन सिंह (20) नामक दो अपराधियों को गोली लगी है। रविरंजन को जांघ में, जबकि बलवंत को हाथ-पैर में गोली लगी है। दोनों को सुबह 6:25 बजे बिहिया अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
भोजपुर पुलिस के द्वारा इस मामले में प्रेस रिलीज जारी किया गया है जिसके माध्यम से बताया गया कि पूछताछ में घायल अपराधियों में बलवंत कुमार, उम्र 22 वर्ष पिता जंगबहादुर सिंह , लीलाधरपुर परसिया, जिला बक्सर और रविरंजन सिंह, उम्र 20 वर्ष, पिता केश्वर सिंह, चकरही, बिहिया, जिला भोजपुर शामिल हैं। दोनो ने ही चन्दन मिश्रा हत्याकांड में अपनी स्लिमपता स्वीकार किये है।
STF ने इस दौरान अभिषेक कुमार नामक तीसरे अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है। अभिषेक से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह पटना के पारस अस्पताल में हुई हत्या की घटना में अन्य अपराधियों के साथ शामिल था। STF ने इन अपराधियों के पास से दो पिस्टल, एक देशी कट्टा, दो मैग्जीन और चार कारतूस भी बरामद किए हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।फिलहाल दोनो जख्मी आरोपियों का इलाज सदर अस्पताल आरा में कराया जा रहा है।सदर अस्पताल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।