न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
पीरपैंती के इशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत श्यामपुर से प्यालापुर जाने वाली सड़क पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय मोहम्मद साबिर, पिता स्व. मो. साकिर के रूप में हुई है, जो कैफे संचालन का काम करता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहम्मद साबिर अपने घर से बाइक से प्यालापुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को पीरपैंती रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन दुर्भाग्यवश, अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही युवक ने दम तोड़ दिया।
जैसे ही हादसे की खबर घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन मोहम्मद इरफान ने बताया कि साबिर बहुत मेहनती और जिम्मेदार था, घर की पूरी ज़िम्मेदारी उसी पर थी… अब हमारे पास कुछ नहीं बचा। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।