भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर फोर व्हीलर गाड़ी में लगी आग, देखिए वीडियो

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

विक्रमशिला सेतु पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती फोर व्हीलर (कार) में अचानक आग लग गई। वाहन में आग लगने के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी से धुआं उठता देख राहगीरों ने शोर मचाया। जानकारी के मुताबिक अभी तक इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन वाहन पूरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण माना जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।