न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, भागलपुर
तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) ने एक और गौरवमयी उपलब्धि हासिल की है। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 के अवसर पर लाल किला, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में एनएसएस को विशेष अतिथि के रूप में शामिल किया जा रहा है। इसमें बिहार राज्य से केवल दो स्वयंसेवकों का चयन किया गया है, जिनमें से एक टीएमबीयू के गुलज़ार अली हैं।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राहुल कुमार ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि क्षेत्रीय निदेशालय से प्राप्त पत्र के अनुसार गुलज़ार अली को 15 अगस्त को होने वाले लाल किला समारोह में भाग लेने हेतु विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। प्रतिभागियों को 13 अगस्त को दिल्ली में रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा और वापसी 16 अगस्त को निर्धारित की गई है।
इस चयन पर समन्वयक डॉ. राहुल कुमार ने क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार का विशेष धन्यवाद किया और बीएन कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. इरशाद अली को बुलाकर बधाई दी। मौके पर गुलज़ार अली को विश्वविद्यालय का एनएसएस प्रमाणपत्र सौंपा गया और यात्रा से जुड़ी तैयारियों के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गए।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव एवं अन्य पदाधिकारियों ने गुलज़ार अली को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल एनएसएस विभाग बल्कि पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है।