- सैनडिस कंपाउंड में हुआ जिला स्तरीय मुकाबला, अब राज्य स्तर पर दिखेगा भागलपुर का दम
न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
जिला प्रशासन, बिहार सरकार के खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को सैनडिस कंपाउंड में सुब्रतो मुखर्जी जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 15 और 17 आयु वर्ग के मुकाबले खेले गए, जिनमें इंटर लेवल मुस्लिम स्कूल, भागलपुर की टीम ने दोनों वर्गों में शानदार जीत दर्ज कर सबका ध्यान खींचा।
अंडर-15 वर्ग में फाइनल मुकाबला मुस्लिम स्कूल भागलपुर बनाम पन्नौचक हाई स्कूल के बीच हुआ, जिसमें मुस्लिम स्कूल ने 5–1 से जीत हासिल की। विजेता टीम के लिए वाजिद आलम (जर्सी नंबर 10) ने 4 गोल दागे, जबकि गोविंद कुमार (जर्सी नंबर 8) ने एक गोल किया। पन्नौचक की ओर से एकमात्र गोल आशीष (जर्सी नंबर 11) ने किया।

अंडर-17 वर्ग में आरएचएमटी इंटर स्कूल बरारी को मुस्लिम स्कूल ने 3–0 से पराजित किया। जीत कुमार (जर्सी नंबर 2) ने 5वें मिनट में पहला गोल, ओमन कुमार (जर्सी नंबर 7) ने 17वें मिनट में दूसरा, और गुलशन कुमार (जर्सी नंबर 8) ने 21वें मिनट में तीसरा गोल किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) महेश्वर प्रसाद सिंह ने किया। निर्णायक की भूमिका में कृष्ण कुमार, आकाश कुमार, ईजान माजिद और असर आलम शामिल थे।

अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी विजेता टीमविजेता इंटर लेवल मुस्लिम स्कूल की टीम 4 अगस्त से नालंदा में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-15 तथा बेगूसराय में आयोजित अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी।

इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार, जिला फुटबॉल सचिव मो. फारुख आज़म, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव मो. नसर आलम, राष्ट्रीय खिलाड़ी मृणाल किशोर, कार्यपालक सहायक मो. आमिर खान, शारीरिक शिक्षक विक्की कुमार व शिक्षिका खुशबू कुमारी सहित कई अधिकारी और खेलप्रेमी मौजूद थे।