ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित ‘सिंदूर मैंगो’, किसानों के लिए बन सकता है ‘फ्रूट-फुल’ सौगात

रविंद्र कुमार शर्मा, भागलपुर

भागलपुर के चर्चित मैंगोमेन अशोक चौधरी ने देशभक्ति और कृषि नवाचार का अनोखा संगम पेश करते हुए अपने बागान में उगाए एक विशेष आम को ‘सिंदूर’ नाम दिया है। यह नाम उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से प्रेरित होकर रखा, जो देश से आतंकवाद के खात्मे के लिए चलाया गया था।

सावन के पावन महीने में अशोक चौधरी ने मधुवन स्थित अपने आम बागान में मिट्टी से शिवलिंग बनाकर विधिवत पूजा की और ‘सिंदूर’ नामक आम को शिवलिंग पर अर्पित किया। उन्होंने बताया कि जिस तरह “ऑपरेशन सिंदूर” देश के लिए “फ्रूटफुल” साबित हुआ, वैसे ही ‘सिंदूर आम’ भारतीय किसानों के लिए फ्रूटफुल साबित होगा।

अशोक चौधरी, मैंगोमेन, महेशी (सुल्तानगंज) ने कहा, मैंने जब देश के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता देखी, तो उसी प्रेरणा से अपने आम को ‘सिंदूर’ नाम दिया। मेरा विश्वास है कि यह आम किसानों के लिए नई उम्मीद बनेगा।