श्रावणी मेला क्षेत्र का डीएम ने किया निरीक्षण, कांवरियों ने दी 10 में से 10 रेटिंग

न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, भागलपुर

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 के संचालन के लिए भागलपुर जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को मेला क्षेत्र के धांधी बेलारी, नमामि गंगे घाट, कृष्णगढ़ और अन्य स्थलों का गहन निरीक्षण किया। उनके साथ विभिन्न विभागों के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कांवरियों से लिया सीधा फीडबैक

जिलाधिकारी ने धांधी बेलारी स्थित स्थायी धर्मशाला में ठहरे कांवरियों से सीधा संवाद किया। साफ-सफाई, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए कांवरियों ने प्रशासन को “10 में से 10 अंक” दिए।

जर्मन हैंगर व्यवस्था की सराहना

उन्होंने खूब लाल महावीर महाविद्यालय परिसर में पर्यटन विभाग द्वारा बनाए गए जर्मन हैंगर का निरीक्षण किया। यहां भी कांवरियों ने मिली सुविधाओं की सराहना की। जिलाधिकारी ने हैंगर में लॉकर की व्यवस्था जोड़ने का सुझाव दिया ताकि कांवरिये अपने कीमती सामान सुरक्षित रख सकें। साथ ही मोबाइल चार्जिंग स्टेशन और वीआईपी रूम की व्यवस्थाओं को भी देखा, जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी भी ठहर चुकी हैं।

नमामि गंगे घाट पर सुरक्षा और स्वच्छता का जायजा

नमामि गंगे घाट पर जिलाधिकारी ने गंगा के जलस्तर का अवलोकन किया और एसडीआरएफ की गश्ती, गोता‌खोरों की तैनाती, तथा बैरिकेडिंग व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने घाट पर लगे पंडितों की चौकियों की अनुशासित ढंग से व्यवस्था, नीचे की सफाई और लगातार वाइपर से पानी हटाने के निर्देश दिए।

प्रशासनिक पदाधिकारियों की मौजूदगी

इस अवसर पर नगर परिषद सुल्तानगंज के सभापति राजेश कुमार गुड्डू, मेला दंडाधिकारी मिथिलेश प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, संयुक्त निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।