कटिहार में खौफनाक वारदात: सोते पिता-पुत्र पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, मासूम की मौत, पिता गंभीर

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

कटिहार जिले के कदवा थाना क्षेत्र के कुर्सेल पंचायत के कचौरा गांव में शुक्रवार तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। आपसी विवाद के चलते घर में सो रहे पिता और 12 वर्षीय बेटे पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई।

गंभीर रूप से झुलसे मासूम की इलाज के दौरान भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुबह 9 बजे मौत हो गई। वहीं, पिता रामकल्याण मंडल ज़िंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं, उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।

मृतक की मां पुतुल देवी ने आरोप लगाया कि पारिवारिक विवाद के कारण यह वारदात हुई और इसमें गोतिया के बड़े भाई समेत अन्य लोग शामिल हैं। बताया गया कि घटना के समय रामकल्याण मंडल और उनका बेटा घर में सो रहे थे, तभी आरोपियों ने दोनों पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।