न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
पीरपैंती थाना क्षेत्र अंतर्गत करम टोला स्थित फोरलेन सड़क पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश निवासी सिक्योरिटी गार्ड राधा मोहन यादव (45) की मौके पर ही मौत हो गई। वह फोरलेन निर्माण में लगी एक निजी कंपनी में गार्ड के तौर पर कार्यरत थे।
काम से लौटते समय हुआ हादसा
मृतक के साले रमेश यादव ने बताया कि राधा मोहन यादव रोज की तरह ड्यूटी समाप्त कर अपने रूम की ओर लौट रहे थे। तभी फोरलेन निर्माण कंपनी के चेकप्वाइंट से करीब 100 मीटर दूर पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक हाईवा ने उन्हें कुचल दिया।
ड्राइवर फरार, हाईवा जब्त
हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने हाईवा वाहन को जब्त कर लिया है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश से मृतक के अन्य परिजन भागलपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए छानबीन शुरू कर दी है।