न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
इशाकचक थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली ठगी की घटना सामने आई है, जिसने शहरवासियों को सावधान रहने की चेतावनी दी है। आज सुबह सैंडिस कंपाउंड में टहल रही एक महिला के साथ साधु के वेश में आए एक युवक ने बड़ी चालाकी से सोने की चेन ठग ली और मौके से फरार हो गया।
अंधविश्वास और भय का फायदा उठा कर ठगी
पीड़ित महिला के अनुसार, वह रोजाना की तरह सुबह की सैर पर थीं, तभी एक युवक साधु का वेश धारण कर उनके पास आया। उसने महिला को डराते हुए कहा कि “आपके घर कोई बड़ा संकट आने वाला है।” महिला जब उपाय पूछने लगीं, तो युवक ने चालाकी से कहा कि यदि वे अपनी गले की चैन उतारकर उसे दें, तो वह अपने मंत्रों से संकट टाल देगा।
भय और अंधविश्वास की स्थिति में महिला ने अपनी सोने की चेन उतारकर उसे सौंप दी। चेन हाथ में लेते ही वह ठग वहां से फरार हो गया। जब तक महिला कुछ समझ पाती, ठग आंखों से ओझल हो चुका था।
पुलिस ने शुरू की जांच, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
घटना से सदमे में आई महिला किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने तुरंत इशाकचक थाना को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच शुरू की है। साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ कर युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है।
पुलिस की अपील: अफवाहों और अंधविश्वास से बचें
इशाकचक थाना पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के बहानेबाज और धोखेबाजों से सतर्क रहें। कोई भी अनजान व्यक्ति यदि किसी प्रकार का धार्मिक या आध्यात्मिक डर दिखाकर कोई वस्तु मांगता है, तो सतर्क होकर तुरंत पुलिस को सूचना दें।