न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
बिहार राज्य स्वर्ण जाति विकास आयोग के अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर तीखा राजनीतिक हमला बोला है। कहलगांव में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि, “प्रशांत किशोर की पार्टी का बिहार में कोई जनाधार नहीं है और आगामी विधानसभा या लोकसभा चुनाव में जन सुराज एक भी सीट जीतने में सक्षम नहीं होगी।”
राजकुमार सिंह ने प्रशांत किशोर की राजनीतिक शैली को “दिखावटी” करार देते हुए कहा कि, “जनता अब जान चुकी है कि यह केवल भ्रम फैलाने वाला मंच है, जिसका कोई स्थायी भविष्य नहीं है।” उन्होंने जन सुराज को एक “प्रयोगात्मक और असफल प्रयोग” बताया।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में वर्तमान सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए योजनाएं चला रही है। “स्वर्ण जाति आयोग भी लगातार समाज के उत्थान में जुटा है,” उन्होंने जोड़ा।
“प्रशांत किशोर की राजनीति सिर्फ मीडिया में बने रहने की कोशिश है, न कि जनसेवा का कोई वास्तविक प्रयास। बिहार की जनता अब जागरूक है और वह भ्रम में नहीं आने वाली।”
– राजकुमार सिंह, अध्यक्ष, स्वर्ण जाति विकास आयोग